एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गंगा दशहरा पर कैसे होगा बच्चों का कल्याण. माता गंगा बिगड़े बच्चों को सुधारेंगी, उपाय से पापों से मुक्ति मिलेगी. 24 मई, गुरुवार को सूर्य का उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है, सूर्य का रवि योग भी है, उपाय करने से सबका कल्याण होगा. गंगा स्नान करें, पानी में गंगाजल डालकर नहाएं, स्नान करने से बाद सूर्य को जल चढ़ाएं.