एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे हनुमान कृपा से चमकेगी किस्मत. पवित्र कार्तिक का महीना चल रहा है, शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है, एक पखवाड़े के बाद हनुमान जयंती माई जाएगी. भौम प्रदोष का पवित्र दिवस है. हनुमान जी शिव जी के रूद्र अवतार माने जाते हैं, त्रयोदशी तिथि के स्वामी शिव जी हैं.