एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे हनुमान जी कैसे करेंगे सबका कल्याण. 29 मई, मंगलवार को पूर्णिमा है. मंगलवार को ज्येष्ठ अधिक मास भी है, हनुमान जी को खास चीजें चढ़ाने से अधूरी मनोकामनाएं पूरी होंगी. मंगल को ज्येष्ठ पूर्णिमा है, मंगल मकर राशि में उच्च का है, चंद्रमा भी मंगल की राशि वृश्चिक में होगा.