एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे हनुमान जी कैसे करेंगे आपके दुखों को दूर. हनुमान जी सबका कल्याण करेंगे, नौकरी, व्यापार की मुश्किलें दूर होंगी, मंगल अभी धनु राशि में है. हनुमान जी की पूजा से झगड़े खत्म होंगे, कर्ज और सेहत संबंधी परेशानियां दूर होंगी, मंगल शुभ है. मंगल और शनि का द्गग्रही योग बना है, हनुमान जयंती के दिन चैत्र पूर्णिमा है, चंद्रमा का हस्त नक्षत्र है.