एस्ट्रो अंकल बता रहे हैं कि दिन को कैसे खास बनाए? शुक्रवार को पेठा खाकर काम करने जाएं, तो दिन भर काम बनते रहेंगे. आज का विषय है गणेश उत्सव. बप्पा बाधाएं मिटाएंगे और बहुत सारा धन लाभ देंगे इस बार. इस बार गणेश बहुत ही शुभ है. 25 अगस्त को गणेश उत्सव शुरू होगा. उसी दिन शनि उल्टी चाल छोड़कर सीधी चाल यानी मार्गी हो जाएंगे. उस दिन रवि योग भी है, तो बहुत सारा धन लाभ होगा. आखिर क्यों अहम है इस बार का गणेश उत्सव....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....