एस्ट्रो अंकल में जानिए क्या है राशियों पर प्लूटो का प्रभाव, प्लूटो वक्री हो रहा है, जीवन में बहुत बदलाव होगा. प्लूटो मकर राशि में है और 2023 तक मकर राशि में ही रहेगा, 20 अप्रैल को शाम 6:17 मिनट पर प्यूटो वक्री होगा. प्लूटो के वक्री होने से जीवन में बदलाव आएगा. प्लूटो ठंडा होता है, इस ग्रह के स्वामी शिव भगवान हैं, प्लूटो का संबंध यम से होता है.