एस्ट्रो अंकल में आज बात करेंगे मंगल के सिंह राशि में प्रवेश की. मंगल ग्रह अपनी मित्र राशि यानी सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मंगल ग्रह का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों को सकरात्मक या नकारात्मक प्रभाव अवश्य पहुंचाएगा. ऐसे में मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश कौन-कौन सी राशियों को फायदा देगा. लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि आने वाले दिन को कैसे बनाए भाग्यशाली.
In this episode of Astro Uncle, know how the transition of Mars into Leo will affect your horoscope. The transition will have both negative and positive influence on your horoscope. Know about here in detail. Also know what stars have in store for you and good luck tips to make your day better.