एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे इंदिरा एकादशी पर कल्याण होगा. इंदिरा एकादशी पर सबको लाभ मिलेगा, सबका कल्याण होगा, शास्त्रों में मां लक्ष्मी को ही इंदिराय कहा गया है. 16 सितंबर को इंदिरा एकादशी है, यह अश्विन पक्ष की कृष्ण एकादशी है, इस एकादशी का बहुत महत्व है.