एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कामिका एकादशी पर कैसे पूरी होंगी मनोकामनाएं. 7 अगस्त, मंगलवार को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा, पूजा होगी, भगवान शिव, विष्णु जी और हनुमान जी का वरदान मिलेगा. सावन के महीने में कामिका एकादशी का व्रत रखने से लाभ मिलता है. चंद्रमा वृषभ राशि में है और उच्च है, चंद्रमा का रोहिणी नक्षत्र है.