एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं नींबू पानी पीने के क्या हैं फायदे. नींबू शनि का कारक है, पानी और बर्फ चंद्रमा का और चीनी गुरू का कारक है. नींबू पानी पीने से शनि, चंद्रमा और गुरू बलवान होंगे, पैसे की परेशानी नहीं होगी, मन शांत रहेगा, ज्ञान बढ़ेगा. नींबू पानी पीने से शरीर को विटामिन सी मिलेगा, शरीर को पोषण मिलेगा.