एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे ग्रह दिलाएंगे सफलता. शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की अष्टमी तिथि के साथ धनिष्ठा नक्षत्र भी है, अच्छा संयोग बना है, सूर्य, मंगल और शनि का ष्डाष्टक योग है. तांबे के लोटे में लाल सिंदूर और दूर्वा घास मिलाकर सूर्य को अर्ध्य दें, लाल कपड़े पहनें, लाल सिंदूर का तिलक लगाएं.