एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां दुर्गा कैसे दिलाएंगी शनि के कष्टों से मुक्ति. शनिवरा को चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी है, इस दिन द्विपुष्कर योग भी है, हर काम में सफला मिलेगी. महाअष्टमी को महागौरी की पूजा करें, संकटों से मुक्ति मिलेगी, हर काम में सफलता मिलेगी, शनि के कष्टों से मुक्ति मिलेगी.