एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां कात्यायनी की महिमा के बारे में. नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है, मंगलवार को षष्ठी तिथि है, मंगल सिंह राशि में है, ग्रहों का अच्छा संयोग है. मुश्किल काम बनेंगे, भय, कर्ज, और शोक खत्म होंग, मां को लाल चुनरी चढ़ाएं, 6 लाल फूल और 6 गुलाब जामुन का भोग लगाएं.