एस्ट्रो अंकल आज आपके बताएंगे कैसे माता लक्ष्मी देंगी धन का वरदान. 28 नवंबर, मंगलवार को मंगल की दृष्टि शनि और बुध पर होगी, धन का लाभ होगा, शुभ योग बना है. मंगलवार को रवि राजयोग बन रहा है, सूर्य और शुक्र भी मंगल की वृश्चिक राशि में है, प्रयास करने से धन का लाभ मिलेगा.कर्जों से मुक्ति मिलेगी, उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.