एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मां सिद्धिदात्री कैसे करेंगी मनोकामनाओं की पूर्ति. मां के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा होगी, मां की पूजा से सिद्धियों की प्राप्ति होगी, धन-दौलत, मकान, गाड़ी का सुख मिलेगा. खास हवन करने से लाभ मिलेगी, पूड़ी, सब्जी, हलुए का प्रसाद लोगों को बांटें, शुक्रवार को रवियोग भी है, बिगड़े काम बनेंगे.