एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बच्चों पर ग्रहों के बदलाव का क्या असर होगा. मंगल कन्या राशि में और बुध तुला राशि में आ रहा है, बच्चों पर बुरा असर हो सकता है, 13 अक्टूबर को शुक्र सूर्य के साथ कमजोर होगा. चंद्रमा के साथ राहु कर्क राशि में है, चंद्रमा मन का कारक है, चंद्रमा के साथ राहु का बैठना शुभ नहीं है. बच्चे गलत काम कर सकते हैं, झगड़ा कर सकते हैं, शरारत करेंगे, स्थिर नहीं रहेंगे, बच्चों की यादाश्त कमजोर हो जाएगी.