एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मांगलिक दोष के बारे में. जब कुंडली में मंगल पहले, चौथे, सातवें,आठवें या बारहवें भाव में हो तो मांगलिक योग बनता है. मंगल कर्क राशि में नीत का है, मांगलिकों के जीवन में परेशानियां आएंगी, शादी होने में परेशानी होगी, शादीशुदा जीवन में मुसीबतें आएंगी. गुस्सा बहुत आता है, सेहत खराब रहती है, पेट संबंधी परेशानी होती है, बुखार आता है, कर्ज की परेशानी होती है.