एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे नृसिंह जयंती पर आपको कैसे मिलेगी सफलता. 28 अप्रैल, शनिवार को नृसिंह जयंती है, शनिवार को हस्त नक्षत्र भी है, नृसिंह देव भगवान विष्णु का ही स्वरुप है. शनिवार को नृसिंह देव की पूजा जरुर करें, फल-फूल चढ़ाएं, शत्रुओं की हार होगी, सच्चाई की जीत होगी.