एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे निर्जला एकादशी पर कैसे होगा महाकल्याण. 23 जून, शनिवार को निर्जला एकादशी है, व्रत रखें, विष्णु जी की पूजा करें, धन, संतान और पति संबंधी मनोकमानाएं पूरी होंगी. शनिवार को निर्जला एकादशी के दिन राहु का स्वाति नक्षत्र है, सूर्य का रवि योग भी है, उपाय से मनोकामनाएं पूरी होंगी.