एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे नृसिंह जयंती की महिमा के बारे में. मंगलवार को नृसिंह जयंती है, इस दिन नृसिंह देवता की पूजा करनी चाहिए, शत्रुओं का नाश होगा. नृसिंह भगवान की कथा सुनने से पापों से मुक्ति मिलती है, बच्चे बहादुर और संस्कारी बनते हैं, बच्चों की रक्षा होती है.