आज का विषय है बुध ग्रह. बुध ग्रह आया है अपने जेष्ठा नक्षत्र में आया है जो आपको लाएगा टॉप पर यानी आपको ऊंचाईयां दिखाएगा. हर कोई चाहता है कि वो हर काम में टॉप पर पहुंच जाए और नंबर-1 बन जाए. अब मौका है कि आप टॉप पर आ सकते हैं. आपके पास 13 दिन का समय है. इन 13 दिनों के लिए बुध ग्रह बहुत शुभ चल रहा है. देखें- 'एस्ट्रो अंकल' का ये वीडियो.