एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे पापमोचनी एकादशी पर कैसे होगा कल्याण. 13 मार्च, मंगलवार को पापमोचनी एकादशी मनाई जाएगी, व्रत और पूजा से बुरी आदतों से छुटकारा मिलेगा. इस दिन पीले धागे की पूजा करें, धागे में 8 गांठ लगाएं, धागे को गले में पहनें, विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें.