एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे ग्रहों का योग कैसे बनाएगा शुभ. 9 मई, बुधवार की शाम को बुध का प्रवेश मेष राशि में होगा, बुध की नीचता खत्म होगी, सूर्य और बुध का बुधादित्या राजयोग बनेगा. ये योग 14 मई तक चलेगा, राजयोग मिल सकता है, बुधवार को अनुराधा नक्षत्र भी है, करियर, शादी के मामलों में सफलता मिलेगी. विदेश जाने का योग बनेगा, प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, बुद्धि तेज होगी.