एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे कैसे दुखों को दूर करेंगे हनुमान. हनुमान जी बच्चों की कुंडली को सुधार देते हैं, भादो में पांच मंगलवार हैं, चार मंगलवार का व्रत रखकर हनुमान की जी पूजा करें. हनुमान जी को प्रसाद का भोग लगाएं, हनुमान चालीसा पढ़ें, बिगड़े बच्चे सुधर जाएंगे.