सूर्य मंगलवार को वृष्चिक राशि में जाएंगे. राशि के अनुसार उपाय करने से फायदा होगा, परेशानियां दूर होंगी. सूर्य की उपासना के लिए जल में गुड़ डालकर सूर्य को एक महीने तक अर्घ्य दें, रोज दीपक जलाएं, बेलपत्र के पेड़ पर जल चढ़ाएं. राशि के अनुसार जानिए कैसे करें सूर्य की उपासना.