शरीर पर पाए जाने वाले तिल से इंसान के व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. तिल से भविष्य के बारे में भी पता चलता है. यदि माथे पर तिल हो, दायें गाल पर तिल हो, दाहिने हाथ में तिल हो तो राजयोग मिलता है. जानिए तिल का महत्व और साथ ही जानिए राशिफल.