एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मूलांक के अनुसार कैसे पहने रत्न. मूलांक के अनुसार रत्न पहनने से किस्मत अच्छी होती है, दुख दूर होते हैं, मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मूलांक 1-इन्हें सोने या तांबा में अनामिका अंगुली में माणिक्य, टोपाज, पीला हीरा पहनना चाहिए, इनका स्वामी सूर्य होता है. मूलांक 2- इन्हें मोती, मून स्टोन, जेड चांदी में छोटी अंगुली में पहनना चाहिए, इनका स्वामी चंद्रमा होता है. मूलांक 2- तेज दिमाग के होते हैं, गुणवान होते हैं. मूलांक 3-इनका स्वामी गुरू होता है, पैसे काम लेते हैं, सरकारी नौकरी मिल सकती है.