एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे गुरूपुष्य योग में कैसे पाएं राजयोग. अगहन मास की पवित्र षष्ठी तिथि है, गुरूवार को अद्भतुत संयोग बना है, पुष्य नक्षत्र है, गुरू तुला राशि में है, चंद्रमा, कर्क राशि में है. गजकेसरी योग बन रहा है, हर काम मे सफलता मिलेगी, बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा, विघा, धन, भूमि के मामलों में सफलता मिलेगी.