एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शनि का बच्चों पर प्रभाव के बारे में. शनि अभी वृश्चिक राशिमें है, बच्चों के बीच झगड़े बढ़ गए हैं, झगड़ों के कारण जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. काले कपड़े में उड़द की दाल बांधकर सिरहाने रखकर सोएं, सुबह दान कर दें, बच्चों के साथ प्यार से रहें, उन्हें खुश रखें.