एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे सौभाग्य सुंदरी व्रत की महिमा के बारे में. 4 जनवरी, गुरुवार को अच्छा संयोग बना हुआ है, इस संयोग में शीघ्र शादी और संतान का सुख मिलेगा, पति का सुख मिलेगा. मां पार्वती के कठिन तपस्या करके शिव जी को प्राप्त किया, उसके बाद गणेश जी और कार्तिकेय जी जैसे बेटों को प्राप्त किया. इसके बाद माघ तृतीया को सौभाग्य सुंदरी व्रत रखा जाता है, गुरुवार को तृतीया तिथि है, शुभ दिन है.