16 फरवरी शनिवार को तिल द्वादशी मनाई जाएगी. इस दिन धन, संपत्ति और मान सम्मान बढ़ेगा. लोगों को इस दिन तिल, कंबल, घी, मिष्ठान आदि का दान करना चाहिए. तिल द्वादशी पर विशेष संयोग बना है. इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है. प्रयाग में कुम्भ मेला चल रहा है. प्रयागराज में स्नान कर पुण्य प्राप्त करते हैं.
On February 16 there is Til dwadashi. On this day donate blankets, sesame seeds, Ghee and sweets. On this day, donation and bath have great significance. Watch Video.