एस्ट्रो अंकल आज आपको बताने जा रहे हैं सौभाग्य सुंदरी व्रत की महिमा के बारे में. इस व्रत को रखने से सुहाग की रक्षा तो होती ही है, संतान का सुख भी प्राप्त होता है. 25 नवंबर रविवार को इस व्रत को रखा जाना है. ये व्रत सुहागिन महिलाएं रखती हैं. ये व्रत रखने से दांपत्य दोष दूर होता है, पति-पत्नी का प्यार बढ़ता है, विवाह की अड़चनें दूर होती हैं, मांगलिक दोष भी दूर होता है. सौभाग्य सुंदरी व्रत क्या है, इसके बारे में वीडियो में बताया गया है.
Astro Uncle today is going to tell you about the greatness of the Soubhagya sundri vrat. By keeping this fast, there is only the protection of husband, the happiness of the children is also achieved. On November 25 Sunday, this fast is to be kept. These vows are kept by happy ladies. Keeping this fast fast removes the couples faults, the love of the husband and wife increases, the barriers to marriage are far away, the mangal defects are also removed.