एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे देवी महागौरी की महिमा के बारे में. नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. देवी का रंग गौर होने के कारण इनका नाम महागौरी पड़ा. महागौरी की पूजा अर्चना से पूर्व जन्म के पाप नष्ट होने के साथ-साथ इस जन्म के दुःख दरिद्रता और कष्ट भी मिट जाते हैं. देवी महागौरी की चार भुजाएं तथा वृषभ इनका वाहन है. दायें हाथ में अभय मुद्रा तथा नीचे वाले दायें हाथ मे त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ मे डमरू और नीचे बायें हाथ में वर मुद्रा है. देवी महागौरी की पूजा अर्चना से कुंडली का कमजोर शुक्र मजबूत होता है. इसलिए शादी-विवाह में आई हुई परेशानियों को दूर करने के लिए महागौरी का पूजन किया जाता है. महागौरी की पूजा-अर्चना से दांपत्य जीवन सुखद होता है तथा पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होते हैं. पंडित शिरोमणि सचिन बताएंगे देवी महागौरी की कृपा से कैसे बनेंगे बिगड़े काम. देवी महागौरी के स्वरूप की महिमा क्या है. देवी महागौरी की पूजा-अर्चना से कैसे दूर होंगी विवाह की बाधा. कैसे करें देवी महागौरी की विशेष पूजा-अर्चना कि कट जाए तलाक का योग. साथ ही होगी आपकी राशियों की सटीक भविष्यवाणी. लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में पहले जान लीजिए आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.
Maa Mahagauri is the eighth manifestation of Goddess Durga and amongst the Navadurgas. Mahagauri is worshipped on the eighth day of Navratri. According to Hindu mythology, Goddess Mahagauri has the power to fulfill all the desires of her devotees. In our show Astro Uncle Pandit Shironami Sachin will tell you how to Worship Maa Mahagauri During Navratri.