एस्ट्रो अंकल में बात करेंगे अपने घर की रसोई घर के विषय में. बताएंगे सही दिशा में बनाया गया रसोईघर कैसे चमकाएगा किस्मत. रसोईघर बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें. कैसे पहचान करें कि आपका रसोईघर ठीक है या नहीं. अपने रसोईघर को कौन से महाउपाय से ठीक करें. रसोईघर का हमारी किस्मत से क्या सम्बन्ध है. साथ ही जानिए आनेवाले दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली.