केतु 7 मार्च गुरुवार को धनु राशि में आ चुका है. शनि को केतु का ग्रहण लग गया है. लगभग एक साल तक शनि का ग्रहण योग लगेगा. लगभग साल भर शनि का ग्रहण योग लोगों पर भारी रहेगा. हर राशि पर परिवर्तन और उथल पुथल मचा सकता है. कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ या भूकंप आदि आ सकते हैं. किसी- किसी का भारी नुक़सान हो सकता है. ऐसे में एस्ट्रो अंकल आपको बता रहे हैं क्या है इसका उपाय.
Ketu has arrived in Sagittarius on Thursday, March 7. Saturn has felt the eclipse of Ketu. Eclipse of Shani will take this Yoga for almost a year. Around the year, the eclipse of Saturn will make trouble. Changes and upheaval may change on every Zodiac Sign. Any major natural calamity such as floods or earthquakes can occur. Someone can be seriously damned. In this way Astro Uncle tells you what the remedy is.