बुध ग्रह 25 फरवरी सोमवार को सुबह मीन राशि में आएंगे. सुबह 9 बजे मीन में आकर नीच के हो जाएंगे. इस ग्रह दशा परिवर्तन से आपको शिक्षा, मकान, गाड़ी और धन के रास्ते में अड़चन आएगी. मीन राशि में बना नीच का बुध योग परेशान करेगा. आप शिक्षा, मकान, वाहन और धन को लेकर परेशान होंगे. विद्यार्थियों की पढ़ाई अच्छी नहीं होगी. एस्ट्रो अंकल से जानिए बुध के प्रभाव से बचने के आसान उपाय.
Buddha (Mercury) will come to Pisces on the morning of February 25 on Monday. The result of this planetary state will be that you will get obstacles in the way of education, house and money. You will be worried about education, housing, vehicles and money. studies of Students will not be good. In this way, from Astro Uncle, find out the easiest way to avoid the effects of Buddha on this planet.