एस्ट्रो अंकल में आज आपको बताएंगे वारुणी योग में आपको कैसे मिलेगी सफलता. 15 मार्च, गुरुवार को वारुणी योग बन रहा है, इस दिन मासिक शिवरात्रि है, उपाय से हर काम में सफलता मिलेगी. मुश्किल काम आसान होंगे. गुरुवार को शाम 5.12 मिनट से त्रयोदशी तिथि और शतभिषा नक्षत्र है, ये संयोग गुरुवार को शाम 5.50 मिनट तक रहेगा.