एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे वट सावित्री व्रत की महिमा के बारे में. वट सावित्री की पूजा करने से कन्याओं और महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ेगा, परिवार में खुशहाली आती है. 27 जून, बुधवार को वट सावित्री की पूजा है, ये शुक्ल पक्ष की वट सावित्री पूजा होगी.