एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे शुक्र ग्रह को कैसे बलवान करें जिससे आपके जीवन में खुशहाली आए. शुक्र पत्नी, घर, गृहस्थी के सुख का कारक होता है, जमीन-जायदाद का कारक होता है, यह पति-पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाता है. शुक्र कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में झगड़े होते हैं, वाहन का सुख नहीं मिलता है, पैसौं की कमी रहती है, 9 अक्टूबर को शुक्र नीच के हो रहे हैं. शुक्र के नीच होने से जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, कन्या राशि में जाने से शुक्र नीच का होगा.