एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे मालामाल होने के महाउपाय. सबका एक स्वामी ग्रह होता है, सबके एक स्वामी देवता होते हैं, अपने ग्रह को बलवान करने, देवी-देवताओं को प्रसन्न करने से लाभ होगा. सिंह राशि के लोग सूर्य प्रधान होते हैं, सूर्य अभी वृषभ राशि में है, 15 जून को मिथुन राशि में जाएगा, जून में सूर्य और विष्णु देव की पूजा करें.