आज हम आपको बताएंगे ऐसी खगोलिय घटना के बारे में जिसका आप पर असर पड़ेगा. सुपर रेड मून पर ग्रहण लग रहा है. 21 जनवरी सोमवार के दिन अनोखा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. सोमवार को पौष पूर्णिमा है, यानि अशुभ पौष मास खत्म हो जाएगा. सुपर ब्लड मून पर खग्रास चंद्र ग्रहण लगेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान चांद की रौशनी 30 प्रतिशत ज्यादा तेज हो जाएगी और चांद 15 प्रतिशत बड़ा दिखेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि साढ़े तीन घंटे की होगी. हालांकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. लेकिन फिर भी इसका असर 15 दिन तक रहेगा. देखें- ये पूरा वीडियो.
The New Year started with a partial solar eclipse which was not visible in India. And now, just days into the New Year, we have two more celestial phenomenon taking place at the same time. Say hello to a lunar eclipse and a supermoon sharing the limelight high in the skies on Monday morning (January 21). The rare coming together of the supermoon and a blood moon lunar eclipse is being named the Super Blood Wolf Moon.