7 जनवरी को शाम 5:40 बजे शनि उदय होंगे. नौकरी, व्यापार और सेहत पर इसका असर होगा. राशियों पर शनि का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि शनि जिस राशि में डूबे थे, उसी राशि में उदय भी हो रहे हैं, यानी कि धनु राशि में ही डूबे थे और उसी राशि में उदय हो रहे हैं, इसलिए नुकसान कम पहुंचाएंगे. पढ़ाई की परेशानियां दूर होंगी. आलस नहीं आएगा. परीक्षा अच्छी होगी. लेकिन जिन राशियों की कुंडली पर शनि भारी हैं, उन्हें उपाय करना होगा. काले कपड़े में सरसों तेल की बोतल और 8 सिक्के बांधकर किसी जरूरतमंद को दान करें. आपको शनि परेशान नहीं करेंगे.