सूर्यप्रधान दिन हो तो गुड़ खाकर निकलें, दिनभर काम आपके बनते जाएंगे. इस बार रविवार से शुरू हो रहा अक्टूबर के बेहद शुभ एवं फलदायी है. कन्या राशि में बुध और सूर्य का योग है. शनि, राहू, केतु भी कमजोर हैं. छोटे-छोटे उपाय करने से लाभ मिलेगा, मनोकामनाएं पूरी होंगी. धन-दौलत आएगी, व्यापार चलेगा, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, प्रेम में सफलता मिल सकती है, शादी का योग बन सकता है.