जीवन में अकसर इंसान को धोखा मिल जाता है. आप जिस पर विश्वास करते हैं वही आपको धोखा दे जाता है. दरअसल, कुंडली में राहु और केतु की दशा खराब चल रही हो तो धोखा मिलता है, लोग गद्दारी करते हैं. इस धोखे से बचने के लिए राहु-केतु को शांत करें.