शनि प्रधान दिन हो तो काला तिल चबाकर घर से पश्चिम दिशा में निकलने से दिन भर काम बनते रहेंगे. शनि अमावस्या पर अद्भुत संयोग बन गया है. सैकड़ों साल बाद ऐसा महा संयोग आया है. वैशाख माह में पांच शनिवार पड़े हैं और पांच शनिवार की वजह से ऐसा संयोग बना है.
chewing black sesame and going out of the house from the west, the work will done. Saturn has become a wonderful coincidence on the Amavasya.