आंखें मानव जीवन की सबसे अमूल्य निधि हैं. यह व्यक्ति को दुनिया और लोगों से परिचित करवाते हैं. आंखों का ज्योतिष में दो ग्रहों से सीधा सम्बन्ध माना जाता है. सूर्य और चन्द्रमा. इसके अलावा कहीं कहीं पर शुक्र को भी नेत्रों से सम्बंधित माना जाता है. कुंडली का दूसरा और बारहवां भाव आँखों का होता है. इसमें भी दूसरा भाव, आँखों को ज्यादा गहराई से प्रभावित करता है. दूसरा भाव और सूर्य, दाहिनी आंख से सम्बन्ध रखते हैं जबकि बारहवां भाव और चन्द्रमा, बाईं आंख से संबंध रखते हैं. इस पर देखें चाल चक्र.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for October 9. Also, know astrological remedies for eye problems. Watch Chaal Chakra for more details.