बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो जिंदगी भर राजनीति में झंडा उठाए ही चले जाते हैं, लेकिन कार्यकर्ता के कार्यकर्ता ही रह जाते हैं और पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति ही नहीं होती. और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो राजनीति में बहुत कम समय में ही उच्च पदों पर बैठ जाते हैं. फिल्मी दुनिया के अलावा राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जहां भाग्य काफी अहम होता है. इप दोनों जगहों पर भाग्य का चक्र बहुत ज्यादा जरूरी होता है. चाल चक्र में आज बात करेंगे कि किस लग्न वाले व्यक्तियों को राजनीति फायदा पहुंचाती है. कौन से लग्न के लोग राजनीति में सफल होते हैं. बताएंगे कि राजनीति में किन ग्रहों से मिलती है सफलता. क्या आपकी कुंडली में नेता या राजनेता बनने के योग हैं, और अगर आप राजनीति में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो कौन से उपाय करने चाहिए.
In this episode of Chaal Chakra astrologer Shailendra Pandey will tell us astrological tips to get success in politics. know which planets is responsible for success in politics. Also, know the exact prediction of your zodiac sign and good luck tips to make your day better.