चाल चक्र में आज हम आपको बताएंगे राम नाम की महिमा के बारे में. स्वास्थ्य की समस्या हो तो राम नाम सबसे अचूक होता है. इस नाम को सुबह और शाम को 104 बार भी जप सकते हैं या चलते फिरते भी इसको जपते रह सकते हैं. जैसे जैसे इस मंत्र का अभ्यास होता जाएगा स्वास्थ्य की तमाम समस्याएं दूर होती जायेंगी. अगर विवाह तय होने में बाधा हो या वैवाहिक जीवन में बाधा हो तो भी ये नाम जप सकते हैं. नौकरी और रोजगार के लिये राम नाम का जाप करें. साथ ही चाल चक्र में पंडित शैलेंद्र पांडेय आपको बताएंगे आपकी राशि की सटीक भविष्यवाणी. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the glory of name Ram. We will also talk about how this name helps our luck and your astrological stars. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.