आज चाल चक्र में हम बात करेंगे पान के पत्ते के चमत्कार के बारे में. पान का पत्ता एक विशेष लता का पत्ता है. यह शौक के लिये और औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह पाचन तंत्र को अच्छा और शरीर को विषमुक्त करता है. भारतवर्ष में इसे प्राचीनकाल से काफी पवित्र माना जाता है. इसका उल्लेख वेदों में भी किया गया है. लगभग हर तरह के पूजा अनुष्ठान में इसका प्रयोग होता है. इसको शुभ कार्य की शुरुआत के लिये भी प्रयोग करते हैं. देवी की उपासना में पान के पत्ते से विशेष मनोकामनायें पूरी की जा सकती हैं. इसके अलावा ज्योतिष गुरु से जीनिए कि आज आपकी राशि क्या कह रही है और आज के दिन को कैसे बनाएं भाग्यशाली. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the the miracles of betel leaves (Paan). We will also talk about the scientific and religious significance of betel leaf. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.