चाल चक्र के इस विशेष प्रकरण में समझिए 2 अंक की ताकत, कमजोरी क्या है और इस अंक से प्रभावित लोग कौन होते हैं. अंक 2 पूर्ण रूप से चन्द्रमा का अंक है. इस अंक में विस्तार के संकेत होते हैं. इस अंक का अर्थ कोमलता, कला और सौन्दर्य होता है. यह अंक यात्रा, प्रेम, संतान और रिश्तों के लिए अद्भुत माना जाता है. साथ में पंडित शैलेंद्र पांडे से जानिए अपने दिन को कैसे बनाएं लाभकारी और राशियों के अनुसार आज आप क्या करें और क्या न करें. देखें वीडियो.